जालंधर। जालंधर के आदमपुर में सुबह-सुबह एसडी पब्लिक स्कूल बस की चपेट में आने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की पहचान कीरत के रूप में हुई है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हंसती-खेलती स्कूल गई बच्ची के साथ इस तरह से हादसा होगा और वह इस दुनिया को अलविदा कह देगी परिवार में मातम छाया हुआ है।
ड्राइवर ने चला दी गाड़ी
बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल बस से जब उतरने लगी तो इस दौरान ही ड्राइवर ने चला दी। जिसके बच्ची स्कूल बस के नीचे आ गई और चिल्लाने लगी। जैसे ही इसका पता चला तो तुरंत बस को रोका गया और बच्ची को बस के नीचे से निकाला गया।

बस को तुरंत रुक कर देखा गया लेकिन बच्चे की हालत बेहद नाजुक थी. उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर वह अंतिम सांस ली। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देगी गई है पुलिस मामले की तहकीकात बात कर रही है।
- नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
- प्रदेश में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: खनिज संपदा की लूट और जंगल बचाने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कल, पीसीसी चीफ बैज ने आम जनता से की यह अपील
- मसाज के नाम पर ब्लैकमेल: पहले शख्स के उतारे कपड़े फिर वीडियो बनाकर 1 लाख ऐंठे, 3 लोगों ने ऐसे बनाया शिकार
- CMO की बैठक, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता
- कौन पूरी कर रहा लीला साहू की मांग? विरोध के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण का काम, कांग्रेस MLA बोले- मैं बनवा रहा हूं