जालंधर। जालंधर के आदमपुर में सुबह-सुबह एसडी पब्लिक स्कूल बस की चपेट में आने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की पहचान कीरत के रूप में हुई है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हंसती-खेलती स्कूल गई बच्ची के साथ इस तरह से हादसा होगा और वह इस दुनिया को अलविदा कह देगी परिवार में मातम छाया हुआ है।

ड्राइवर ने चला दी गाड़ी

बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल बस से जब उतरने लगी तो इस दौरान ही ड्राइवर ने चला दी। जिसके बच्ची स्कूल बस के नीचे आ गई और चिल्लाने लगी। जैसे ही इसका पता चला तो तुरंत बस को रोका गया और बच्ची को बस के नीचे से निकाला गया।

बस को तुरंत रुक कर देखा गया लेकिन बच्चे की हालत बेहद नाजुक थी. उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर वह अंतिम सांस ली। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देगी गई है पुलिस मामले की तहकीकात बात कर रही है।