Nag Panchami 2025: क्या आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है? क्या हर शुभ काम में अनदेखी बाधाएं आ रही हैं? तो 29 जुलाई 2025 का दिन आपके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस नाग पंचमी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जब सिर्फ एक पूजा से राहु-केतु जैसे उग्र ग्रहों को शांत किया जा सकता है. अगर आप उज्जैन या त्र्यंबकेश्वर नहीं जा सकते तो चिंता की बात नहीं. इस बार आप घर पर ही नाग पूजन करके जीवन की कई उलझनों को खत्म कर सकते हैं.
Also Read This: सपनों में देवी-देवता दिखें? जानिए इसका आध्यात्मिक अर्थ और क्या करना चाहिए इसके बाद

Nag Panchami 2025
क्यों खास है नाग पंचमी 2025? (Nag Panchami 2025)
पूरे साल में सिर्फ यही एक दिन होता है, जब नाग पंचमी के दिन राहु-केतु को शांत करने का सबसे शक्तिशाली योग बनता है. इस दिन नाग देवता की पूजा से कालसर्प दोष, पितृदोष और ग्रह बाधाएं दूर होती हैं. शिवलिंग पर काले तिल और दूध से अभिषेक करने से जीवन में बार-बार आने वाली अनचाही घटनाएं रुकती हैं.
Also Read This: पूजा करते वक्त पैरों का अचानक ठंडा होना क्या संकेत देता है? जानिए इसका आध्यात्मिक रहस्य
घर पर ऐसे करें आसान उपाय (Nag Panchami 2025)
- चांदी के नाग-नागिन (या रस्सी से सर्प की आकृति बनाएं) को दूध, खीर और पुष्प चढ़ाएं.
- शिवलिंग पर जल और काले तिल से अभिषेक करें.
- दीवार पर गोबर या हल्दी से नाग का चित्र बनाएं और उसकी विधिवत पूजा करें.
- नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें:
- ॐ नवकुलाय विद्महे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात्.
- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः.
- ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः.
Also Read This: सावन में आस्था की डुबकी बनी जानलेवा: गौमुख घाट पर युवक की मौत, एक हफ्ते में यह पांचवी घटना, 3 दिन पहले इंदौर के 2 सगे भाई भी डूबे थे
पौराणिक संदर्भ (Nag Panchami 2025)
पौराणिक कथाओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन ही राजा जनमेजय ने सर्प यज्ञ को रोककर नाग वंश की रक्षा की थी. तभी से यह दिन नागों की कृपा और शांति का प्रतीक माना जाता है.
Also Read This: सावन का दूसरा सोमवार 2025: दुर्लभ योग में करें शिव पूजन, जानें विधि, मुहूर्त और फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें