चंडीगढ़. पंजाब सरकार नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रीनगर से एक विशाल यात्रा शुरू करेंगे, जो 19 से 22 नवंबर तक पंजाब के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी। इसके बाद 23, 24 और 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में विशाल समागम आयोजित होंगे।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने समागमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और इतिहास को शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाया जाएगा। श्री आनंदपुर साहिब में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस अवसर पर आनंदपुर साहिब को एक भव्य शहर के रूप में सजाया जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रीनगर से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यह यात्रा पंजाब के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी और श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आनंदपुर साहिब में एक टेंट सिटी बनाई जाएगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। मंत्री बैंस ने कहा कि कोई भी नागरिक 31 जुलाई तक समागमों के लिए अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां गुरु तेग बहादुर जी ने अपने कदम रखे, वहां विशेष समागम आयोजित किए जाएंगे। पंजाब सरकार इन आयोजनों को अपने स्तर पर व्यवस्थित करेगी, जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है।
हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी का सहयोग, SGPC से बातचीत नहीं
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समागमों के लिए सहयोग की पुष्टि की है, जिससे बजट की कोई कमी नहीं होगी। हालांकि, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के साथ बातचीत के सवाल पर बैंस ने कहा कि सरकार तैयार है, लेकिन SGPC बातचीत नहीं करना चाहती।
- नालंदा में दिखा जेडीयू एमएलसी संजय सिंह का शक्ति प्रदर्शन, जिले की सातों सीट पर किया प्रचंड जीत का दावा
- रेअर अर्थ मिनरल्स को लेकर चीन ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, शी जिनपिंग के फैसले से उड़ी ट्रंप की नींद
- ‘स्थिति ठीक नहीं है’, दुलारचंद के बाद सूरजभान सिंह की हो सकती है हत्या! अनंत सिंह रच रहे साजिश, सांसद का बड़ा दावा
- दिल्ली में साइबर ठगी मामलों की शिकायत होगी आसान, 1 नवंबर से शुरू होगा e-FIR सिस्टम
- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: ट्राले से टकराई कार, बरेली के 2 कपड़ा व्यापारी की मौत

