चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले अरविंद को घर के बाहर बुलाया। फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया।

चार बाइक पर आए थे 8 शूटर

यह पूरा मामला जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, धरना गांव में जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। चार बाइक पर सवार होकर 8 शूटर आए थे। आरोपियों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर को घर के बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया।

READ MORE: यूपी की सियासत से प्रियंका गायब! कांग्रेस संगठन में भी सन्नाटा, ऐसे में कैसे पार होगी पार्टी की नैय्या

घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्ज में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।