हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के लसूड़िया इलाके में 12 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। सोमवार शाम बच्ची को अचानक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद मां उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची अंजलि लश्करी ओमेक्स सिटी-1 में अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी। मां बबीता घरेलू कामकाज कर तीन बेटियों की परवरिश अकेले कर रही हैं। अंजलि सबसे छोटी थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

क्या हुआ था उस शाम?

मृतका की मां बबीता ने बताया कि वह जब काम से लौटी तो अंजलि को बेचैनी और घबराहट हो रही थी। पहले पास के एक डॉक्टर को दिखाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में कुछ ही देर बाद अंजलि ने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त अंजलि की दोनों बड़ी बहनें भी घर पर ही मौजूद थीं।

बड़ी खबरः ASI ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, रेत माफिया ने दी थी जान से मारने की धमकी,

पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा

फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है। मंगलवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MP के निजी स्कूलों में मनमानीः अवैध वसूली और बच्चों के मौलिक अधिकारों के हनन के विरुद्ध राष्ट्रीय मानव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H