कुमार इंदर, जबलपुर। रेलवे की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

3 लाख से ज्यादा की ठगी

दरअसल मामला संजीवनी नगर थाना अंतर्गत भूकंप कालोनी का है। आदर्श पटेल और उसकी महिला साथी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ तीन लाख रुपए की ठगी हो गई है। पीड़िता ने बताया कि, ठगी करने वाले आरोपी राकेश सराठे जो उनके पड़ोस में ही रहता है उसने पहले पीड़ित के की मां से भाई बहन का रिश्ता जोड़ा फिर युवक को रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया और इस तरह से उनसे 3 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: इंदौर में 85 वार्डों में SC-ST का आरक्षण रहेगा स्थाई, OBC में होगा रोटेशन

होटल में ही टेस्ट रूम बना कर रखा था

आरोपी ने अपनी साथी महिला रेखा वर्मा के साथ पीड़ित का न केवल नकली जॉइनिंग लेटर बनवाया बल्कि नकली ड्रेस और फर्जी मेडिकल भी करवा दिया। आरोपियों ने इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए होटल में ही टेस्ट रूम बना कर रखा था जहां पर यह लोगों को बुलाकर उनका इंटरव्यू लेते और फर्जी तरीके से जॉइनिंग लेटर जारी करवा कर उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस ने बताया की आरोपी पूर्व में भी गोहलपुर थाने में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

12 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत: घबराहट और सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H