पठानकोट। भारी बारिश के चलते नदी नाले ऊफान में है। इस दौरान एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। चक्की दरिया के ऊपर बना रेलवे पुल खतरे में आता नजर आया है। यहां पानी का तेज बहाव होने के कारण आसपास की दीवारें कमजोर हो गई हैं और इस दौरान ही सेफ्टी वॉल अचानक से भड़भड़ा के गिर पड़ी।
दिल्ली-पठानकोट-जम्मू रेल मार्ग पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर से ट्रेन निकलती रही और इस दौरान ट्रेन पूरी निकली नहीं थी उसके पहले ही नीचे पुल की सेफ्टी वाल बह गया। अच्छी बात यह रही कि ट्रेन और पुल पर को अनहोनी नहीं हुई। आपको बता दें कि चक्की दरिया का जल स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है इसके कारण आसपास की जमीन धसक रही है। ऐसे में ट्रेन का वहां से गुजरना किसी को दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान है। जानकारी सामने आई है कि तेज बारिश के कारण पठानकोट-एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं निर्माण कार्य में लगी 1 मशीन चक्की के तेज प्रभाव में बह गई तथा ढांगू माजरा, ढांगू पीर सड़क मार्ग को भी सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। हालात का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक बलिंदर राजन, एस.डी.एम. डॉ. सुंदर ठाकुर, तहसीलदार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी व रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इस रास्ते को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
- दिग्विजय की पोस्ट पर सियासतः BJP बोली- अपने पुत्रों को स्थापित करने फिर से गठबंधन का प्रयास, विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर बीजेपी ने कही यह बात
- पूर्व CM दिग्विजय ने बाबा महाकाल के किए दर्शन: नंदी हाल में बैठकर लगाया ध्यान, किसान न्याय यात्रा में होंगे शामिल
- CG Crime News : स्कूली छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल
- ‘दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम रखे हैं, 2 बजे के बाद होगा ब्लास्ट…,’ स्कूल-कॉलेजों के बाद अब Delhi High Court को बम से उड़ाने की धमकी, बाहर निकाले गए जज और वकील, बम स्क्वायड टीम कर रही जांच
- दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी, ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट