हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर से हरिद्वार जा रहे बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने की कोशिश एक शातिर चोर ने की, लेकिन ऐन वक्त पर जागे परिवारजन ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता देवेंद्र का परिवार अपने परिजनों की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था। 20 जुलाई को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ हरिद्वार रवाना हुए थे। वे अपने तीन परिजनों की अस्थियां लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले थे। देर रात जब ट्रेन मुरैना से आगरा के बीच थी, तब एस-1 कोच में एक चोर घुस आया।

ये भी पढ़ें: एडिशनल डीसीपी का तुगलकी फरमान: अब कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी, क्या किसी सच्चाई के सामने आने का डर है ?

चोर पहले एस-4 बोगी से चढ़ा और लगातार बोगियों में घूमते हुए चोरी की कोशिश कर रहा था। जब वह एस-2 कोच में पहुंचा और वहां रखा अस्थियों से भरा झोला उठाने लगा, तभी देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास के यात्री भी जाग गए और चोर को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया गया है कि चोर की नज़र पहले से ही यात्रियों के सामान पर थी और वह बारी-बारी से हर कोच में हाथ साफ करने की फिराक में था।

ये भी पढ़ें: चलती बस से गुटखा थूकना पड़ा महंगा: MIC मेंबर ने बनवाया वीडियो, मौके पर कटा चालान

ईनाणी परिवार की मानें तो झोले में उनकी मां की अस्थियां और धार्मिक सामग्री रखी थी, जिसे हरिद्वार में विसर्जित किया जाना था। अगर कुछ देर और हो जाती, तो चोर अस्थियों से भरा झोला लेकर गायब हो सकता था। मौके पर मौजूद यात्रियों ने इस घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को भी दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H