कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का एक और खौफनाक मंजर सामने आया है, जहां मोतीपुर प्रखंड में मंगलवार देर रात रेवा पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक और सब्जी लदी पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन पुल से नीचे नारायणी गंडक नदी में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घंटो बाद बरामद हुआ चालक का शव
मृतक की पहचान मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी चौक निवासी 25 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुई है। पप्पू रोज की तरह पटना से सब्जी खरीदकर मोतीपुर लौट रहे थे, जहां वे थोक व्यापार करते थे। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद पिकअप वाहन को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया, और चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुल पर ट्रैफिक नियंत्रण की मांग
पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि, ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं वहीं, इस हादसे को लेकर इलाके में गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेवा पुल पर लगातार तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही जानलेवा बन चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि पुल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत, 2 जख्मी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें