Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास हुआ, जहां खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक कार दूसरी कार से आमने-सामने भिड़ गई। दोनों वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

हादसा इतना भयानक था कि कारों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वाहनों को काटना पड़ा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर शव और घायल बिखरे पड़े थे। एक शव को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
खाटूश्याम से लौट रहे थे मृतक
मृतकों में एक कार में सवार चार लोग शामिल हैं, जो खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इनमें अभय सिंह पुरा निवासी करण, दिनेश, मदन और बिग्गा निवासी मनोज शामिल हैं। दूसरी कार में सवार नापासर निवासी सुरेंद्र कुमार की भी इस हादसे में मौत हो गई। दूसरी कार के चार अन्य यात्री संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेंद्र और लालचंद गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- आर्थिक नाकेबंदी के दौरान भीड़े कांग्रेसी नेता : सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी, देखें Video …
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब