Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास हुआ, जहां खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक कार दूसरी कार से आमने-सामने भिड़ गई। दोनों वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

हादसा इतना भयानक था कि कारों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वाहनों को काटना पड़ा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर शव और घायल बिखरे पड़े थे। एक शव को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
खाटूश्याम से लौट रहे थे मृतक
मृतकों में एक कार में सवार चार लोग शामिल हैं, जो खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इनमें अभय सिंह पुरा निवासी करण, दिनेश, मदन और बिग्गा निवासी मनोज शामिल हैं। दूसरी कार में सवार नापासर निवासी सुरेंद्र कुमार की भी इस हादसे में मौत हो गई। दूसरी कार के चार अन्य यात्री संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेंद्र और लालचंद गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- नक्सल संगठन का बड़ा क़बूलनामा: 53 साल में पहली बार कोई महासचिव एनकाउंटर में हुआ ढेर, 21वीं स्थापना वर्षगांठ मनाने केंद्रीय कमेटी ने जारी किया पर्चा
- ‘नेपाल हिंसा कांग्रेस की भूल’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- तो आज पाकिस्तान और नेपाल में होती खुशहाली
- पटना में बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने किया दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर वारदात को दिया अंजाम
- बहू का ससुर पर कातिलाना हमला: रिटायर्ड ASI पर धारदार हथियार से किया अटैक, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
- ‘स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं बर्बाद…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा – इनके राज में भ्रष्टाचार और बेईमानी चरम पर