Today’s Top News : रायपुर। राजधानी के पंंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘राइज एंड शाइन सीजन 2’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा बतौर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर राणा ने शिक्षा और जीवन के मूल मंत्रों को साझा करते हुए युवाओं को सफलता के पीछे भागने से पहले असफलता का सामना करना सिखाने की सीख दी.


रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर ईडी के विरोध में आज प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. दो घंटे के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान शहरों में नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अब जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर निराश्रित पशुओं की आवाजाही पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह निराश्रित मवेशी हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को त्वरित, ठोस और समन्वित कार्य योजना के साथ आगे बढ़ना होगा।
रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में हाल ही में हुए बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक झोलाछाप डॉक्टर निकला है। आरोपी ने यह खौफनाक वारदात को अंजाम बुराई और ताने मारने के कारण दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, वाहन और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, शहर-शहर गूंजा ‘ईडी-सीबीआई हटाओ, राज्य बचाओ’
हॉस्टल में पढ़ाई या कुछ और? पेट दर्द की जांच में कराने पहुंची छात्रा निकली गर्भवती, मचा हड़कंप
CG CRIME : मोबाइल चोरी कर फोन-पे के जरिए खाते से उड़ाते थे पैसा, 6 आरोपी गिरफ्तार
बस ने मछलियों से लदे पिकअप को मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, इधर मछली लूटने की मची होड़…
CG News : गौ-रक्षकों की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल का अनोखा प्रदर्शन, सिर मुंडवाकर जताया विरोध
मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट चुनाव में सेवा दल की ऐतिहासिक जीत, 13-2 से हारा भैया जी पैनल
नौकरी करने मलेशिया गए इकलौते पुत्र से टूटा संपर्क, परेशान माता-पिता ने पुलिस में की शिकायत…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें