Raipur Crime : रायपुर. राजधानी रायपुर में मोबाइल फाइनेंस का झांसा देकर लोन की रकम की धोखाधड़ी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने लोगों को मोबाइल फाइनेंस कराने के नाम पर डॉक्युमेंट्स ले लिए. लेकिन न लोगों को मोबाइल मिला न ही कोई रकम. पुलिस ने आरोपी सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली (31 साल) के पास से 16 आईफोन बरामद किया है.


जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिमरन जीत सिंह ने लोगों को मोबाइल फाइनेंस करा देने का झांसा दिया. उन्हें झांसा देकर डॉक्युमेंट्स ले लिए गए. साथ ही मोबाइल फोन के साथ तस्वीरें भी ले ली गई. हैरानी की बात है कि आरोपी की मोबाइल शॉप कई महीने पहले बंद होने के बाद भी फाइनेंस कंपनियों से जुड़े कर्मी लोन की रकम देते रहे.

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा कई लोगों से मोबाइल फाइनेंस करा देने का झांसा देकर डॉक्युमेंट्स लिए गए. मोबाइल फोन के साथ उनकी तस्वीरें खींची गई. लेकिन लोगों को न तो रकम मिली और न ही मोबाइल फोन ही दिया गया. मामले में जांच के बाद और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें