Rajasthan News: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन मंगलवार को जयपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों के बीच राज्य में फिल्म निर्माण और पर्यटन को लेकर चर्चा हुई.

राजस्थान में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर बात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्तिक आर्यन का राज्य में स्वागत करते हुए राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और फिल्म शूटिंग के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने दी अपनी फिल्मों की जानकारी
कार्तिक आर्यन ने मुख्यमंत्री को अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया और यह भी कहा कि उन्हें राजस्थान में शूटिंग करना बेहद पसंद है. उन्होंने राज्य की फिल्म नीति की सराहना की और खासतौर पर यहां की मेहमाननवाजी और विविधता को फिल्मों के लिहाज़ से बेहद अनुकूल बताया.
जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म टली
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म, जिसमें वह साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है. फिल्म की कुछ शूटिंग अभी बाकी है, और मेकर्स जल्द ही नई रिलीज़ डेट की घोषणा करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि अब तक फिल्म का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पढ़ें ये खबरें
- ‘पीने के पानी जैसी दिक्कतें नहीं दिखतीं, अतिक्रमण पर हर दूसरे दिन याचिका आती है’, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार
- ‘पुलिस घटनास्थल को सुरक्षित करने में नाकाम रही, तो मैं कैसे जिम्मेदार?’ जस्टिस यशवंत वर्मा ने संसदीय समिति को दिया जवाब
- क्या पार्टी बदलने का मन बना रहे कुछ विधायक, सत्ता और विपक्ष दोनों खेमों में चल रही खींचतान, जानें जेडीयू किस रणनीति पर कर रही काम
- जिस्म का सौदाः 2 महिला और 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, जानिए कानून के रखवालों ने कैसे खोली काले कारनामे की पोल
- ओडिशा क्रॉनिक किडनी रोग रजिस्ट्री मामले में बना भारत का पहला राज्य, जानिए क्या है मामला

