Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बिचगांवा गांव के पास डीजे ट्रॉली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे पूरे इलाके में करंट फैल गया। हादसे में गोपाल (22) और सुरेश प्रजापत (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई लोग जमीन पर गिरते दिखाई देते हैं।
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजन और ग्रामीण लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर शाम प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने पर JEN दिनेश और टेक्निकल हेल्पर सोनू को सस्पेंड कर दिया गया है।
बिचगांवा के निवासी हर साल सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं। इस बार भी कांवड़ हरिद्वार से लाई गई थी और मंगलवार रात यात्रा गांव में पहुंची थी। बुधवार सुबह मंदिर की ओर रवाना होते वक्त ये दर्दनाक हादसा हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- FIDE Women’s World Cup 2025: पहली बार चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में होगा भारत बनाम भारत, ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच खिताबी टक्कर
- 24 घंटे मिलेगी हेली एम्बुलेंस सेवा, AIIMS Rishikesh ने अलर्ट मोड पर रखा
- MP में युवाओं को मिलेंगे ₹5000 प्रोत्साहन, CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहनों को भाईदूज में मिलेगा शगुन
- रायपुर में बढ़ रहे अपराध से दहशत, 15 दिन के भीतर 6 मर्डर, अब बंद बोरी में मिली युवक की लाश
- श्योपुर में उल्टी-दस्त से बच्चे समेत चार की मौत: 10 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप