Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बिचगांवा गांव के पास डीजे ट्रॉली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे पूरे इलाके में करंट फैल गया। हादसे में गोपाल (22) और सुरेश प्रजापत (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई लोग जमीन पर गिरते दिखाई देते हैं।
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजन और ग्रामीण लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर शाम प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने पर JEN दिनेश और टेक्निकल हेल्पर सोनू को सस्पेंड कर दिया गया है।
बिचगांवा के निवासी हर साल सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं। इस बार भी कांवड़ हरिद्वार से लाई गई थी और मंगलवार रात यात्रा गांव में पहुंची थी। बुधवार सुबह मंदिर की ओर रवाना होते वक्त ये दर्दनाक हादसा हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात
- रिंग रोड में गड्ढे गिरने से युवक की मौत पर बिफरी कांग्रेस, प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ की मुआवजे की मांग
- Rajasthan News: जयपुर में मांझे से गर्दन कटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
- फ्रिज में मैट बिछाना पड़ सकता है महंगा, सेहत और बिजली दोनों पर असर
- ‘पीने के पानी जैसी दिक्कतें नहीं दिखतीं, अतिक्रमण पर हर दूसरे दिन याचिका आती है’, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

