Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे बिचगांवा गांव के पास डीजे ट्रॉली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे पूरे इलाके में करंट फैल गया। हादसे में गोपाल (22) और सुरेश प्रजापत (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई लोग जमीन पर गिरते दिखाई देते हैं।
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मृतकों के परिजन और ग्रामीण लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर शाम प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने पर JEN दिनेश और टेक्निकल हेल्पर सोनू को सस्पेंड कर दिया गया है।
बिचगांवा के निवासी हर साल सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं। इस बार भी कांवड़ हरिद्वार से लाई गई थी और मंगलवार रात यात्रा गांव में पहुंची थी। बुधवार सुबह मंदिर की ओर रवाना होते वक्त ये दर्दनाक हादसा हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
- भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रहवासी बोले – विधायक रहते नहीं किए कोई विकास कार्य
