अमृतसर। पंजाब में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस लगातार मुहिम चला रहे हैं लेकिन इन सभी के बीच में अभी नशा तस्कर और आपराधिक तत्व अपने नाकाम मंसूओं को पूरा करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में भारत पाक सीमा पर में भारी मात्रा में हथियार और ड्रोन नजर आया है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एक ही दिन में सीमावर्ती गांव मोदे के इलाके में 5 पाकिस्तान ड्रोन जब्त किए हैं। इसके साथ ही सर्चिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।

हथियार भी मिले
ड्रोन के साथ 3 पिस्टल, 3 मैगजीन और 6 करोड़ रुपए की हेरोइन को जब्त किया गया है। इसी गांव से सटे एक दूसरे गांव अटारी में भी एक मिनी पाकिस्तान ड्रोन जब्त किया गया है, जिसके साथ से एक पिस्टल भी जब्त किया गया है।
बीते दिन भी बीएसएफ और सीआईए स्टाफ की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए 2 तस्करों को 8 पिस्तौल सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पिछले एक महीने के दौरान हेरोइन के साथ इतने सारे पिस्टल की एंट्री होना सुरक्षा एजेंसियो के लिए भी चिंता भारी बात है, क्योंकि इन हथियारों को पंजाब का माहौल खराब करने फिरौती मांगने और गैंगवार में ही प्रयोग किया जाना था।
- Rajasthan News: सरिस्का CTH पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का कांग्रेस पर हमला, कहा यह काम ….
- शेयर बाजार में अचानक जोश! सेंसेक्स 81,700 पार, निफ्टी भी चढ़ा, आखिर कौन से सेक्टर खींच रहे हैं तेजी की गाड़ी?
- हाईकोर्ट का अहम फैसला, अब निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू होगा ESI एक्ट
- Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई ने कोर्ट से मांगी चार्जशीट की कॉपी, हनीमून कांड की जानकारी जानना चाहता है परिवार
- कांकेर सांसद को हाई कोर्ट से झटका, चुनाव याचिका के खिलाफ आपत्तियां खारिज