पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने कार सवार नशा तस्कर को 15 किलो चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिरोजपुर के थाना घल्लखुर्द पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश कुमार वासी गांव मोहकम खां वाला के तौर पर हुई है। हाल में गोल्डन एन्क्लेव फिरोजपुर में रहता है। आरोपी के पास से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
नशे की यह खेप अलग-अलग पैकेट में पैक की गई थी। आरोपी से कुल 15 पैकेट मिले हैं, जिन्हें पीले रंग के लिफाफों और लाल टेप से बांधा गया था। घल्लखुर्द थाना की पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की तस्कर रमेश कुमार वह बाहरी राज्यों से हेरोइन की खेप मंगवाकर आगे सप्लाई करता है। सफेद रंग की स्विफ्ट कार सवार नशा तस्कर गांव भंबा लंडा की दाना मंडी में खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

पुलिस ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया और तलाशी लेने पर उसके पास से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- थैलेसीमिया और सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन, 188 बच्चों ने कराई जांच
- ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’, रूठ कर चली गई पत्नी के गम में डूबा पति, याद में गाना गाकर 35 फीट ऊंचे रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, तभी हुआ चमत्कार
- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार सख्त : सुरक्षा पर चल रहा है बड़ा मंथन, एअर इंडिया और टाटा ग्रुप के साथ बैठकों का दौर जारी
- ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका, 27-28 जुलाई को बारिश की संभावना
- पूर्वी भारत को पश्चिम से जोड़ने निकली अजीमाबाद एक्सप्रेस, राजगीर से सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दिखाई हरी झंडी