पंजाब में एक सरकारी स्कूल के कंप्यूटर टीचर को पांच लाख की रंगदारी मांगने की कॉल आई है। कॉल करने वाले ने कहा कि वे कनाडा से गोल्डी बराड़ बोल रहा है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, पीड़ित की शिकायत पर थाना लक्खेवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर रखा है।
पुलिस में दी शिकायत में परमिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी नंदगढ़ ने बताया कि वे एक कंप्यूटर टीचर है। 23 जुलाई की सुबह सवा दस बजे उसे 1343-307-5766 नंबर से कॉल आई उसने कहा कि तुम शिविया बोल रहे हो। मैंने कहा जी बोल रहा हूं। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ सरी (कनाडा) से बोल रहा है।
आपका मुझे किसी ने मोबाइल नंबर दिया है और नंबर देने वाले व्यक्ति ने कहा है कि मास्टर परमिंदर सिंह के पास बहुत पैसे हैं। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और साथ में धमकी दी कि यदि इस बारे पुलिस में शिकायत दी या पैसे देने से मना किया को इसके बहुत बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

इसके बाद मुझे चार बार कॉल और की लेकिन मैंने डर के मारे कॉल अटेंड नहीं की। फिर उस कॉलर ने नंबर 57575711 से उसे 15 मिनट बाद साढ़े 10 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर लिख कर संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि तुमने मेरे फोन का जवाब न इंस्टाग्राम पर दिया और न ईमेल पर दिया। पहचान तुम्हें बता ही दी थी। यह अंतिम मैसेज है अपनी इंस्टाग्राम की आइडी पर मुझे जवाब दे।
उसने धमकी देते हुए कहा कि अब मैं आखिरी कॉल करूंगा नहीं तो उसके बाद जो करना मैंने तुम्हें पता ही है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी है तो करवा ले। अगर तुम्हारी वजह से मेरा कोई गुर्गा राउंडअप हो गया तो उसके बाद फिर तुम भले ही विदेश ही क्यों न भाग जाओ तुम्हें छोड़ूंगा नहीं।
- नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं, अब एक ही QR टिकट से यात्रा की सुविधा
- Asia Cup 2025: 3 मैचों के बाद ही बाहर हुई ये टीम! 21 साल से जीत को तरह रही, इस बार भी टूटा सपना
- CG Kidnapping News : एग रोल सेंटर चलाने वाले दो भाइयों का अपहरण, UP से पहुंचे थे किडनैपर्स! पुलिस जांच में जुटी
- ईपीएफओ ने जारी की बड़े बकाएदारों की सूची, 6 करोड़ के बकाए के साथ बीएसआर सुपर स्पेशियालिटी टॉप पर
- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: मेधावी छात्र अनुकल्प को नवोदय विद्यालय में मिलेगा दाखिला