पंजाब में एक सरकारी स्कूल के कंप्यूटर टीचर को पांच लाख की रंगदारी मांगने की कॉल आई है। कॉल करने वाले ने कहा कि वे कनाडा से गोल्डी बराड़ बोल रहा है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उधर, पीड़ित की शिकायत पर थाना लक्खेवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर रखा है।
पुलिस में दी शिकायत में परमिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी नंदगढ़ ने बताया कि वे एक कंप्यूटर टीचर है। 23 जुलाई की सुबह सवा दस बजे उसे 1343-307-5766 नंबर से कॉल आई उसने कहा कि तुम शिविया बोल रहे हो। मैंने कहा जी बोल रहा हूं। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ सरी (कनाडा) से बोल रहा है।
आपका मुझे किसी ने मोबाइल नंबर दिया है और नंबर देने वाले व्यक्ति ने कहा है कि मास्टर परमिंदर सिंह के पास बहुत पैसे हैं। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और साथ में धमकी दी कि यदि इस बारे पुलिस में शिकायत दी या पैसे देने से मना किया को इसके बहुत बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

इसके बाद मुझे चार बार कॉल और की लेकिन मैंने डर के मारे कॉल अटेंड नहीं की। फिर उस कॉलर ने नंबर 57575711 से उसे 15 मिनट बाद साढ़े 10 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर लिख कर संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि तुमने मेरे फोन का जवाब न इंस्टाग्राम पर दिया और न ईमेल पर दिया। पहचान तुम्हें बता ही दी थी। यह अंतिम मैसेज है अपनी इंस्टाग्राम की आइडी पर मुझे जवाब दे।
उसने धमकी देते हुए कहा कि अब मैं आखिरी कॉल करूंगा नहीं तो उसके बाद जो करना मैंने तुम्हें पता ही है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी है तो करवा ले। अगर तुम्हारी वजह से मेरा कोई गुर्गा राउंडअप हो गया तो उसके बाद फिर तुम भले ही विदेश ही क्यों न भाग जाओ तुम्हें छोड़ूंगा नहीं।
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

