कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जल्द ही बीजेपी में एंट्री ले सकते हैं! यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को वे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले पर अकेले मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि विधायक मल्होत्रा ने BJP में शामिल होने की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया है।

शिष्टाचार भेंट के लिए उनके बंगले पहुंचे

बीते साल विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने तत्कालीन वन मंत्री रामनिवास रावत को शिकस्त दी थी। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने उनके रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी आवास पहुंचे। हालांकि आवास में पानी भरे होने के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। अचानक मुलाकात के लिए पहुंचने के सवाल पर मल्होत्रा ने कहा कि वे ग्वालियर हाईकोर्ट मामले में आए थे। ऐसे ही शिष्टाचार भेंट के लिए उनके बंगले पहुंचे थे।

पूजा बन नाबालिग से चैटिंग करता थाः अपहरण कर ऑटो से मुंबई ले गया यूपी का तनवीर,

किसी भी तरह का दबाव रहे वे कांग्रेस में ही रहेंगे

उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह कभी बीजेपी पार्टी में नहीं जाएंगे। वह अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे। न ही BJP का नेता उनसे संपर्क कर रहा है। कांग्रेस विधायक ने यह जरूर आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय जनता ने उन्हें चुना है जिसके बाद बीजेपी पार्टी उन पर तरह-तरह के दबाव बना रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने उनके निर्वाचन को न्यायालय की दहलीज पर जबरदस्ती घसीटा है। किसी भी तरह का दबाव रहे लेकिन वह हमेशा कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे।

Indore News: कांग्रेस पार्षद पर बढ़ रहा पुलिस का शिकंजा, इनाम की राशि हुई दोगुनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H