कोटा. राजस्थान की शिक्षा नगरी के विज्ञान नगर सेक्टर 2 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अज्ञात युवती का मिला शव मिलने से सनसनी फैल गई. 20-25 साल की युवती का शव नग्न अवस्था में था. पूरा शरीर तारों से बांधा हुआ था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने बताया कि शुकवार सुबह विज्ञान नगर सेक्टर 2 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास रहने वाले लोगों को दुर्गंध आने पर उन्हें बोरे में बंद शव का पता चला. सूचना पाकर विज्ञान नगर पुलिस मौक पर पहुंची.

सरकारी स्कूल के प्रांगण में शव मिलने की सूचना पर पाकर बड़ी संख्या में लोग ए​कत्रित हो गए. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को भी बुलाया. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ना ही उसकी हत्या के कारणों का पता चल पाया है. सुबह सबसे सफाई कर्मचारी ने स्कूल में बंद बोरा देख आस-पास के लोगों को सूचना दी.

पैरों को मोड़कर बांधा तार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने बताया कि युवती के शव के दोनों पैरों घुटनों तक मोड़ने के बाद तार से बांध हुए हैं. शव बोरे में डालकर स्कूल की दीवार के पास पटका हुआ मिला. फिलहाल आस-पास के सभी पुलिस थानों से लापता युवतियों की डिटेल मंगवाई गई है ताकि युवती की शिनाख्त की जा सके. मेडिकल टीम के बाद ही बताया जा सकेगा कि शव कितने दिन पुराना है.