राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा द्वारा पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस मामले में बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमाशंकर गुप्ता ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा, इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लेकर त्वरित और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।   

READ MORE: इंदौर एडिशनल डीसीपी की पत्रकार से बदसलूकी का मामला, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘भरोसा रखिए, कार्रवाई होगी…’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के व्यवहार में शालीनता होनी चाहिए, खासकर पुलिस विभाग के अधिकारियों में तो और अधिक शालीनता की जरूरत है। गुप्ता ने प्रेस की भूमिका पर भी जोर देते हुए कहा, “प्रेस के साथियों का समाज में एक विशिष्ट स्थान होता है और उन्हें विशिष्ट अधिकार प्राप्त हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना कतई उचित नहीं कहा जा सकता।”  

READ MORE: ‘जो मीडिया से दुर्व्यवहार कर सकता है वो आम जनता से कैसा करेगा व्यवहार’, बीजेपी विधायक ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पर दी तीखी प्रक्रिया, कहा- कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक करेंगे शिकायत

कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे अपनी भाषा पर संयम बरतना चाहिए- दिलीप जायसवाल 

पत्रकार हेमंत शर्मा के साथ पुलिस के अधिकारी द्वारा की गई बदतमीजी और अभद्रता को लेकर राज्य मंत्री और मंडला जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी हो नेता हो या कोई भी हो, उसे अपनी भाषा पर संयम बरतना चाहिए। वहीं इस बाबत करवाई को लेकर भी उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एक पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई है, उसके सारे सबूत भी होंगे और उनके आधार पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।

यह मामला न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार हेमंत शर्मा के साथ एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के कथित अभद्र व्यवहार से जुड़ा है, जिसके बाद यह विवाद सुर्खियों में आया। इस मामले में पुलिस विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि इस घटना की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या कार्रवाई की जाती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H