आगरा। धर्म परिवर्तन मामले में आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देहरादून से एक और युवती को बरामद किया है। युवती को लव जिहाद और धर्मांतरण के मकसद से फंसाया गया। बयान दर्ज कराने के लिए युवती को पुलिस आगरा लाई है। युवती ने अबु तालिब,अब्दुल रहमान, आयशा से जुड़े खुलासे किए है ।
धर्मांतरण के बाद नया नाम मरियम दिया
बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क से झारखंड निवासी अयान नाम का एक अन्य शख्स भी जुड़ा हुआ है। धर्मांतरण के बाद युवती को नया नाम मरियम दिया गया है। पीडि़ता ने बताया कि जो मोबाइल और सिम कार्ड दिए जाते थे। उन्हें इस्तेमाल के बाद तोड़ दिया जाता था। युवती ने खुलासा किया है कि यह लोग सेकंड हैंड मोबाइल या कीपैड फोन का उपयोग करते थे।
READ MORE: UP के आगरा में धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 7 राज्यों से जुड़े तार, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी
6 साल पहले हुई थी आरोपी से मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि 6 साल पहले फेसबुक के जरिए मुजफ्फरनगर निवासी अब्बू तालिब संपर्क हुआ। धीरे-धीरे बातीचीत शुरू हुई। फिर मामूली जान पहचान दोस्ती में बदल गई।अब्बू तालिब ने युवती को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस्लामिक ग्रुप – “Revert to Islam” से जोड़ा। उसके बाद पीड़िता मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान व उसके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम के संपर्क में आ गई।
READ MORE: आगरा धर्मांतरण केस का गोवा कनेक्शन: यूपी एसटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के कमांडर को पकड़ा, विदेशी फंडिंग का बंटवारा करती थी महिला
मुस्लिम समुदाय के शख्स ने फेसबुक पर रीना से कांटेक्ट किया। उसके बाद इस्लाम के बारे में बताकर उसका ब्रेन वॉश किया। मोबाइल खराब होने पर अब्बू तालिब ने उसे नया मोबाइल दिया था। जिसके पैसे आयशा ने दिये थे। सभी लोग मिलकर युवती का निकाह अब्दुर रहमान (देहरादून) से कराना चाहते थे।
READ MORE: संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है… आरक्षण दिवस की अखिलेश यादव ने PDA समाज को दी बधाई, कही ये बात…
छानबीन में सामने आया है कि अब्बू तालिब, अब्दुर रहमान, अब्दुल रहमान और आयशा ने दबाव बनाकर व्हाट्सएप के जरिए युवती से कलमा पढ़वाया। फिर उसका नाम बदलकर “मरियम” रख दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक