लखनऊ. ‘मॉडल चाय वाली’ सिमरन गुप्ता से बीते महीने यूपी पुलिस द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट पहुंची थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूपी पुलिस को तगड़ा झटका दिया. कोर्ट ने मारपीट और उत्पीड़न के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही 6 हफ्ते के भीतर जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मा’ सिस्टम! 6 साल की मासूम से रेप, ढ़कोसला है ‘बेटी बचाओ’ का नारा, तो ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?
बता दें कि हर रोज की तरह 8 जून को ‘मॉडल चाय वाली’ सिमरन गुप्ता अपनी दुकान पर थीं. वहीं इतने में पुलिस पहुंची और दोनों में कुछ बातचीत हुई. वहीं बातचीत के बाद महिला पुलिसकर्मी गुस्से में आ गई और मॉडल चाय वाली यानी सिमरन गुप्ता को पकड़कर कही खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगी. पुलिसकर्मी ने सोनम गुप्ता का कपड़ा पकड़कर दुर्व्यवहार किया. पूरी घटना वहां मौजूद किसी ने रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया कर दिया था. जिसके बाद सिमरन ने हाईकोर्ट का रुख किया था. अब कोर्ट ने 6 हफ्ते के भीतर जांच कर कमिश्नर को 6 सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बलात्कारी बेखौफ, डर में बेटियां! किशोरी को 3 ‘इंसानी भेड़ियों’ ने नोचा, सुरक्षा के दावे खोखले, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?
कौन है ‘मॉडल चाय वाली’?
मॉडल चाय वाली यानी सिमरन गुप्ता मिस गोरखपुर बनने के बाद मॉडलिंग छोड़कर लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चाय का स्टॉल शुरू किया. सिमरन ने काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. आज लखनऊ में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जो उनके बारे में या उनके चाय के स्टाल के बारे में न जानता हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें