लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहीद स्मारक स्थित करगिल वाटिका में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मां भारती के वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। सीएम योगी ने कहा कि आज अगर हम चैन से सो पाते हैं। समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं… इसका कारण है, क्योंकि भारत के वीर जवान सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है।
जवानों ने देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखा
सीएम योगी ने कहा कि जब भी भारत की आन-बान और शान के खिलाफ किसी दुश्मन ने दुस्साहस किया तब भारत के वीर जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के महान सपूतों के परिजनों को आज लखनऊ में सम्मानित कर वीर जवानों की स्मृतियों को नमन किया। देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी वीर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि!
READ MORE: सीएम योगी का बड़ा ऐलान : अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण, CM बोले- जब वो रिटायर होकर आएंगे तो…
जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सीएम योगी ने कहा था कि हमारी सरकार ने तय किया है कि’अग्निवीर’ के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वे जवान रिटायर हो कर आएंगे, उत्तर प्रदेश पुलिस बल में हम ऐसे जवानों को 20% आरक्षण देने की व्यवस्था कर रहे हैं। यह हमारे प्रदेश का सौभाग्य है कि जब भी आवश्यकता पड़ी, तो देश की आन-बान और शान के लिए लड़ते हुए भारत के जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक