Bihar Election 2025: बिहार समेत देशभर में इन दिनों मतदाता पुनरीक्षण सूची को लेकर बहस चल रही है। चुनाव आयोग की इस पहल को लेकर जहां सत्तापक्ष इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी कदम बता रहा है, तो वहीं विपक्ष इसे मतदाताओं को डराने और सूची से नाम काटने की साजिश बता रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने एसआईआर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या घुसपैठिए वोट देंगे?

सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना में ANI से बात करते हुए कहा, “वोट कौन देगा, जो भारत का नागरिक होगा, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा। इस सर्वे में लाखों लोग मृत पाए गए हैं, कई लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में हैं और ऐसा नहीं हो सकता, तो क्या इसे ठीक नहीं किया जाना चाहिए? ये लोग घबरा क्यों रहे हैं? क्या घुसपैठिए वोट देंगे?… कभी वो कहते हैं कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं करता, वोटर लिस्ट को ठीक किया जाए और जब ठीक हो रहा है, तो भी परेशानी है। यह ठीक नहीं है।”

चिराग ने तेजस्वी को दी यह चुनौती

पिछले दिनों एसआईआर का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो चुनाव बहिष्कार करने की बात तक कह डाली थी। तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “मैं तो कह रहा हूं कि वे करके दिखा दें अगर हिम्मत है तो। ये वो राजनीतिक दल हैं जो अकेले भी नहीं लड़ सकते। बिहार की एक पुरानी पार्टी RJD में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, वे कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं… कांग्रेस में भी यहां अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है, चिराग पासवान ने 2020 में ऐसा किया था।”

चिराग ने आगे कहा कि, “वे केवल डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के समय, वे कह रहे थे कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा, क्या ऐसा हुआ है? SIR के बारे में जिस तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है, वह वैसा ही है जैसा उन्होंने CAA के समय किया था।”

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD का मास्टरस्ट्रोक, लालू यादव ने नई टीम का किया ऐलान