Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल शुक्रवार (25 जुलाई) को दिल्ल में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, मैं अपने काम के बारे में सोचता हूं कि मैंने कहां ठीक काम किया और कहां कमी रह गई, तो मुझे 2-3 बातें दिखती हैं। राहुल गांधी द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘राहुल गांधी को दी जानी चाहिए माफी’

पटना में आज शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि, अगर उन्होंने स्वीकार किया है कि उनसे गलती हुई तो गलती मानने वाले आदमी को माफी दी जानी चाहिए, वे ठीक रास्ते पर हैं। उनके गठबंधन के साथी SC के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं रखते हैं। SC लोगों को दबाते हैं, वैसे पार्टी के साथ अगर वे हैं, तो ये अच्छा नहीं है।

मांझी ने कहा कि, हम भी कांग्रेस में थे। आज कांग्रेस को 1 सीट भी ना मिले लेकिन चाहिए कि वे स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ें। इससे बाद में कांग्रेस के बलिदान को समझ कर बिहार और भारत की जनता उन्हें आगे बढ़ाएगी।

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

दरअसल कल शुक्रवार (25 जुलाई) को दिल्ल में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, मैं अपने काम के बारे में सोचता हूं कि मैंने कहां ठीक काम किया और कहां कमी रह गई, तो मुझे 2-3 बातें दिखती हैं।

⦁ जमीन अधिग्रहण बिल
⦁ मनरेगा
⦁ भोजन का अधिकार
⦁ ट्राइबल बिल
⦁ नियामगिरी की लड़ाई

ये सारे काम मैंने ठीक किए। जहां तक आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के मुद्दे हैं, वहां मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए। मैंने अच्छा काम किया। राहुल ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी और मेरे काम में एक कमी रह गई- मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। इसका कारण है कि मुझे OBC के मुद्दे उस वक्त गहराई से नहीं समझ आए थे। 10-15 साल पहले दलितों के सामने जो कठिनाईयां थीं, वो मुझे समझ आ गई थीं। उनके मुद्दे सामने हैं, वो आसानी से समझ आ जाते हैं, लेकिन OBC की मुश्किलें छुपी रहती हैं।

तो उसी वक्त करवा देता जातिगत जनगणना- राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा कि, मुझे अगर आपके मुद्दों और परेशानियों के बारे में उस वक्त पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता। वो मेरी गलती है, जिसे मैं ठीक करने जा रहा हूं। ये एक तरह से अच्छा ही हुआ, क्योंकि अगर उस समय मैंने जातिगत जनगणना करवा दी होती, तो वो आज जैसी नहीं होती।

ये भी पढ़ें- तो क्या बिहार में घुसपैठिए देंगे वोट? SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर बरसे रवि शंकर प्रसाद, चिराग ने कहा- अगर तेजस्वी में हिम्मत है, तो वह…