विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पुजारी को धमकाने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मंदिर के अंदर घुसकर पुजारी को धारदार हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला सिद्धिविनायक चिंतामणि प्राचीन गणेश मंदिर का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि पुजारी गणेश मंदिर पर पूजा स्थल पर बैठे हुए थे। वहां पर एक व्यक्ति अचानक आया और पुजारी को धमकाने लगा। कुछ देर बाद उसने साथ में रखे थैले से बड़ा चाकू निकाला और पुजारी को धमकाने लगा।
जयंत दुबे पंडित ने बताया कि “बार-बार इस व्यक्ति द्वारा हमसे पैसे की मांग की जा रही है। जबकि हमारा कोई पैसों का लेनदेन नहीं है। पूर्व में भी इस व्यक्ति द्वारा हमें डराया और धमकाया गया है। आज मंदिर परिसर में धारदार हथियार से पहुंचा और मुझे और मंदिर के अंदर मौजूद अन्य पुजारी और कर्मचारियों को डरा धमका रहे थे। साथ ही उन्होंने 24 घंटे में मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मैं मंडी थाने में आया हूं। अपनी और अपने परिवार की हिफाजत के लिए पुलिस की सहायता के लिए यहां पर पहुंचा हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें