प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स विंग की कस्टडी में एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के बाद नारकोटिक्स डीआईजी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो कार्यवाहक निरीक्षकों, राकेश चौधरी और भरत चावड़ा को इंदौर अटैच कर दिया है। ये वही निरीक्षक हैं, जिनकी टीम ने मृतक आरोपी महिपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।
READ MORE: इंदौर एडिशनल DCP का पत्रकार से बदसलूकी का मामला: पूर्व गृहमंत्री ने घटना को बताया निंदनीय, राज्य मंत्री ने कही सख्त कार्रवाई की बात
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिपाल सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के अवैध कब्जे के आरोप में हिरासत में लिया था। 24 जुलाई 2025 को मंदसौर के अनुयोग निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने नारकोटिक्स विंग पर मारपीट और लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्थानीय लोगों और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
READ MORE: भोपाल ड्रग्स मामलाः राजस्थान में यासीन मछली जहां से लाता था ड्रग वहां तक पहुंची पुलिस, एक और FIR दर्ज
नारकोटिक्स डीआईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राकेश चौधरी और भरत चावड़ा को इंदौर अटैच करने का आदेश जारी किया। साथ ही, इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो वर्तमान में चल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें