कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तर प्रदेश की पुलिस अच्छी है वह तत्काल अपराध पर एक्शन लेती है,लेकिन मध्य प्रदेश की खासकर ग्वालियर पुलिस का रवैया बहुत खराब है। लूट जैसी गंभीर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीx की जा रही। यह दर्द बयां किया है उत्तर प्रदेश झांसी के रहने वाले अंकित यादव और उसके भाई ने। उन्होंने MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि बीते 22 जुलाई की सुबह एक हजार बिस्तर अस्पताल के सामने उनके साथ लूट की वारदात हुई, लेकिन अब तक FIR नहीं लिखी गई है।

जेब में रखे 50 हजार रुपये छीन लिए

दरअसल उत्तर प्रदेश झांसी के अंकित यादव अपने भाई के साथ बीमार मां का इलाज कराने ग्वालियर आये। उन्होंने मां को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जब वह 22 जुलाई की सुबह फल और दूध लेने के लिए बाहर गए तो पांच अज्ञात लोग बाइक से आए। जब फल वाले को पेमेंट करने रुपए निकाले तो जेब में रखे हुए 50 हजार रुपये छीन कर ले गए। सभी बदमाश बाइक सवार थे ऐसी स्थिति में दौड़कर पीछा करने पर भी नाकामयाबी मिली। घटना के बाद कंपू थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस कांस्टेबल ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें बदमाशों के चेहरे साफ नहीं दिखे।

ग्वालियर की पुलिस का रवैया बहुत खराब

लूट की शिकायत की तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। आज तक बदमाशों का कोई सुराग भी नहीं निल पाया है। मजबूर होकर एसपी ऑफिस में शिकायत की है। अंकित और उसके भाई का कहना है कि कंपू पुलिस का गंभीर अपराध के मामले में व्यवहार बहुत खराब रहा है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और वहां की पुलिस छोटे से लेकर बड़े अपराध तक में तत्काल एक्शन लेती है लेकिन ग्वालियर की पुलिस का रवैया बहुत खराब है। हम गरीब के रुपए लूट लिए गए, शिकायत के बावजूद FIR नहीं की गई,यहां तक की बदमाश कहां है इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं है।

भोपाल ड्रग्स मामलाः यासीन मछली राजस्थान से बाय रोड ड्रग लाता था, अब तक 7 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कीजिए

ऐसी हालातों में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है कि वह अच्छे इलाज की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन यहां लूट के शिकार हो गए। मुख्यमंत्री जी गलत व्यवहार करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कीजिए। मामले में ASP कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि पीड़ित शिकायतकर्ता ने SSP से मामले की शिकायत की है ऐसे में कंपू थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि इस मामले में जल्द FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू करें।

बिल्डर की भाजपा नेता को फंसाने की साजिश नाकाम: धीरेज ठाकुर ने खोला चालबाजी का राज, भेजेंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H