शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Loan Scam: ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ है। फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र के जरिए बीमा घोटाला किया गया है। EOW को 1 हजार 4 संदिग्ध बीमा क्लेम मिले हैं। जिससे अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है।

सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र: 12 दिनों में होंगी 10 बैठकें, विधायकों के आए 3377 प्रश्न, 191 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं, पहली पंक्ति में बैठेंगे हेमंत खंडेलवाल

बताया जा रहा है कि गरीबों को लोन का लालच देकर उनके दस्तावेज लिए जाते थे। उसके आधार पर फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर बीमा में नाम जुड़वाया जाता था। मामले में ग्वालियर में बीमा कंपनी के कर्मचारी विवेक दुबे, जिग्नेश प्रजापति, दीपमाला मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।  

जिंदा आदमी की निकाली अर्थी, उल्टा गधे पर बैठाकर शख्स को पहुंचाया मुक्तिधाम, खुश होकर इंद्र देव ने की झमाझम बारिश

वहीं मुरैना में 679 प्रकरणों में से 5 केसों में पहले से मृत लोगों को जीवित दिखा कर पंजीकृत किया गया। फिर दोबारा मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर बीमा क्लेम लिया गया। इस मामले में पंचायत सचिव सूरजराम कुशवाह, मानसिंह कुशवाह समेत कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H