कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे अब कुछ महीने ही शेष रह गए हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच एनडीए दल के साथी और मोदी सरकार में केंद्रीय चिराग पासवान ने आज शनिवार को एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, जिसपर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘सिर्फ आलोचना करना जिम्मेदारी नहीं’

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, जो लोग बिहार के कानून व्यवस्था के सवाल खड़े कर रहे हैं। वह लोग पहले अपने सुनिश्चित करें कि उनके पार्टी में कई नेता अपराधी प्रवृत्ति के हैं। नसीहत देना और आलोचना करना आपका यही जिम्मेदारी है, तो यह काफी नहीं है।

उन्होंने कहा कि, देश में अपराध मुक्त बात करना यह इस समय कहीं से सही नहीं है, कई राज्यों में बिहार कानून व्यवस्था पहले से खराब है। बिहार में कानून व्यवस्था और जगह से बेहतर है और बिहार में जिस तरीके से अपराधी घटनाओं को लेकर पुलिस अनिवेदन करती है और उसपर कार्रवाई करती है। बिहार में 100 स्पीडी ट्रायल कोर्ट है और जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई होती है।

जानिए क्या बोले चिराग पासवान?

दरअसल, चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, बिहार में अपराध बेकाबू हो गया है। प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।’

इसका ईलाज नहीं- नीरज कुमार

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चिराग पासवान के बयान पर कहा कि, ‘अमित शाह जी का भरोसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर है। वही भरोसा आज भी बिहार की जनता का है। मन विचलित हो सकता है, इसका ईलाज नहीं है। लेकिन कानून के राज पर कोई संशय नहीं। जनता निश्चिंत है।’

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के मुरीद हुए जीतन राम मांझी, कहा- ऐसे आदमी को मिलनी चाहिए माफी, जानें पूरा मामला?