Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे।

तेजस्वी को पार्टी में शामिल होने का ऑफर

तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया सामाजिक मंच तैयार किया है, जिसे वे राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता से जुड़ने और उन्हें सशक्त करने का माध्यम मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच सभी वर्गों के लिए खुला है, विशेष रूप से युवाओं को नेतृत्व में भागीदारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है। उनकी टीम में सभी के लिए दरवाजा खुला है, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव भी उनकी टीम में शामिल हो सकते हैं।

शाहपुर सीट से किया प्रत्याशी का ऐलान

तेज प्रताप यादव ने आज ‘टीम तेज प्रताप यादव’ से अपने प्रत्याशी का ऐलान भी किया, जिनका नाम मदन यादव है। तेज प्रताप ने बताया कि, मदन यादव उनकी टीम से भोजपुर के शाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगें। ‘टीम तेज प्रताप यादव’ उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान

हालांकि तेज प्रताप ने फिलहाल किसी नई पार्टी बनाने से इंकार किया है। उनका कहना है कि वे महुआ से गहरे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और उनका सपना है कि भविष्य में महुआ को एक जिला बनाया जाए। उन्होंने इसे अपनी “कर्मभूमि” बताते हुए कहा कि यदि राजद ने महुआ से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दिया, तो वहां की जनता उसे हराने का काम करेगी।

नवंबर में हो सकता है चुनाव

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम राजद के लिए एक नई चुनौती बन सकता है और महुआ सीट पर एक दिलचस्प चुनावी मुकाबले की नींव रख सकता है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में संभावना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया पुनौराधाम का दौरा, मां जानकी की पूजा कर की सुख-शांति की कामना