MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 26 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

रीवा रीजनल टूरिस्ट कॉन्क्लेव में मिले 3000 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव

Rewa Regional Tourism Conclave : सीएम डॉ. मोहन यादव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। कॉन्क्लेव में कई कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किए गए। इस दौरान कई निवेशकों को जमीन भी आवंटित की गई। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के टूरिज्म स्पॉट पर फिल्म भी दिखाई गई। इस कॉन्क्लेव में 3 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। सीएम ने इस दौरान पंचायत की रिंकी (सान्विका सिंह) और एक्टर मुकेश तिवारी समेत कई निवेशकों से वन टू वन चर्चा की। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई शहरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में मनोहर सिंह लोधी, उनकी 70 वर्षीय मां फुलरानी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटा अनिकेत शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामूहिक आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है, जिसमें जहरीला पदार्थ खाने की आशंका है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MLA के साले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी को फर्जी मुकदमे में मुंबई से भिंड लाकर सुविधाएं देने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा के इशारे पर लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी सुधांशु द्विवेदी और उसके मित्र रवि गुप्ता को लहार जेल बुलाकर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Bhopal Drugs Case: यासीन मछली की पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ी

Bhopal Drugs Case: भोपाल हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस के आरोपी यासीन मछली की पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ गई है। कल उसकी रिमांड खत्म हो रही थी। बता दें कि उसके चाचा शाहवर मछली की भी कल रिमांड बढ़ी थी। अब इस केस में पूछताछ के लिए पुलिस को 5 दिन का समय और मिल गया है।आशंका है कि इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘बीमा घोटाला’

MP Loan Scam: ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ है। फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र के जरिए बीमा घोटाला किया गया है। EOW को 1 हजार 4 संदिग्ध बीमा क्लेम मिले हैं। जिससे अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नेशनल हाइवे पर 7 गाड़ियों की आपस में टक्कर, 2 की मौत

Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में दर्दनाक सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया। जहां 7 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं करीब 3 लोग घायल हो गए। एक मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्राचीन गणेश मंदिर में पुजारी को धमकी

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पुजारी को धमकाने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मंदिर के अंदर घुसकर पुजारी को धारदार हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नारकोटिक्स कस्टडी में आरोपी की मौत: दो निरीक्षक इंदौर अटैच

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स विंग की कस्टडी में एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के बाद नारकोटिक्स डीआईजी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो कार्यवाहक निरीक्षकों, राकेश चौधरी और भरत चावड़ा को इंदौर अटैच कर दिया है। ये वही निरीक्षक हैं, जिनकी टीम ने मृतक आरोपी महिपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 8 अगस्त तक चलने वाले सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा में बैठक व्यवस्था में उनकी सीट को लेकर बदलाव किया गया है. खंडेलवाल को अब पहली पंक्ति में स्थान दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे PM मोदी के भाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने आज सुबह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। पंकज मोदी ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धापूर्वक भाग लिया और विशेष पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान पंकज मोदी ने मंदिर में भक्ति भाव से प्रार्थना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ के सुनियोजित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। कटारे ने कहा- भारत सरकार की प्रदेश के गांवों में “हर-घर-जल” पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन” (JJM) राजनेता, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये 10,000 करोड़ रुपये के सुनियोजित भ्रष्टाचार और लापरवाही के खेल के कारण योजना अब “जल्दी-जल्दी-मनी” मिशन बनकर रह गयी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H