CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग सभी जिलों में बारिश हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में हुई. प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में भी आज वर्षा के आसार हैं.


पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई. वहीं सभी संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई. इस दौरान बलरामपुर जिले में सर्वाधिक वर्षा 200.0 मिमी कुसुमी में रिकार्ड की गई.
सिनोप्टिक सिस्टम
राज्य के उत्तरी हिस्से और उससे सटे झारखंड पर बने अवदाब के प्रभाव के कारण बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब के केंद्र, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है.
रायपुर में आज कैसा रह सकता है मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें