CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 12.15 बजे चतुर्थ राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शदाणी दरबार में आयोजित किया गया है. वहीं शाम 5 बजे मुख्यमंत्री बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां वे ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे.

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आज
व्यापम द्वारा आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर सवा 1 बजे तक परीक्षा होनी है. रायपुर जिले में परीक्षा के लिए 90 केन्द्र बनाए गए हैं. बिलासपुर में नकल के मामले के बाद परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. नए निर्देश के अनुसार अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा. धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा. उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी. परीक्षा में चप्पल पहनें. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है.
सर्व हिन्दू समाज निकालेगी समरसता कांवड़ यात्रा
सर्व हिन्दू समाज आज समरसता कांवड़ यात्रा का आयोजन करेगी. सुबह 9 बजे से बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन होगा. कांवड़ यात्रा बूढ़ा तालाब चौक से हाटकेश्वर नाथ महादेव घाट जाएगी. कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, मेयर मीनल चौबे भी शामिल होंगे. वहीं अलग अलग समाज के प्रमुख शामिल होंगे.
महासमुंद जिले के दौरे रहेंगे उप मुख्यमंत्री अरूण साव
उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सरायपाली और बागबाहरा जाएंगे. जहां वे विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री साव आज दोपहर 12 बजे घंटेश्रवरी मंदिर सरापाली पहुचेगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सरायपाली नई मंडी प्रांगण मे विशाल सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे बागबहरा के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं शाम 4:30 बजे कृषि उपज मंडी बागबहरा मे आयोजित अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे.
स्थानीय कार्यक्रमों में मंत्री टंक राम वर्मा होंगे शामिल
खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा आज कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 9.45 बजे कोटा स्टेडियम जाएंगे. कोटा में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे. सुबह 10.55 पर PM मोदी के ‘मन की बात’ सुनेंगे. दोपहर 1 बजे पलारी जाएंगे, जहां हाई स्कूल में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5 बजे इंडोर स्टेडियम में ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करेंगे.
ओलंपिक एसोसिएशन की होगी बैठक
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक आज सरदार बलबीर सिंग जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगी. एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक स्टेडियम में स्थित ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में शाम 5 बजे होगी. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री व ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुदेव साय करेंगे. वहीं विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे.
CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम
रामकुंड के मंदिर में आज शिवलिंग का पूजन
जीई रोड के पास रामकुंड पारा स्थित स्वामी लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रावण महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा. इस दौरान मंदिर परिसर में पहली बार असंख्य पार्थिव शिवलिंग का पूजन और रुद्राभिषेक होगा. सनातन धर्म परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व मंदिर के महंत वेदप्रकाशाचार्य ने बताया कि रुद्राभिषेक के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था मंदिर में ही रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रुद्राभिषेक के बाद पार्थिव शिवलिंग के विसर्जन के लिए श्रावण यात्रा आमातालाब तक निकाली जाएगी.
कोचिंग-सेमिनार
छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन द्वारा राज्यभर के आर्चरी प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, खेल विशेषज्ञों एवं अधिकारियों की विशेष उपस्थिति में कोचिंग सेमिनार, राठौर चौक के पास रामसागर पारा स्थित अलोहा सिटी स्टे (आई-स्टे) होटल में प्रातः 10 बजे से.
संगीत कार्यक्रम
धुन फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर की जयंती पर विशेष सांगीतिक कार्यक्रम, मायाराम सुरजन हॉल लोकायन में शाम 6.30 बजे से.
मेधावी विद्यार्थी सम्मान
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मेधावी बच्चों का सम्मान, महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में सुबह 10 बजे से.
सतनामी समाज का शपथग्रहण कार्यक्रम
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा आज दोपहर बारह बजे राजधानी रायपुर समाज की प्रदेश व प्रबंध कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण और समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जेल रोड में डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के पीछे स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
बैठक
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की बैठक, जिला रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में सुबह 11 बजे .
सतनामी समाज की बैठक, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन न्यू राजेंद्र नगर में दोपहर 2 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें