Bihar Top News Today 27 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 27 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार की सियासत में नया रंग
बिहार की सियासत में एक ‘नया रंग’ तब उभर आया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिष्ठा और आरजेडी की पहचान से जुड़ी हरी टोपी छोड़कर पीली टोपी धारण कर ली। माना जा रहा है कि यह बदलाव केवल रंग का नहीं, बल्कि सियासी मंशा का भी प्रतीक है।
कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए
लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी सरकार के ही अंग हैं।
कृष्णा होटल में जिस्मफरोशी
राजधानी के बीचोंबीच चिरैयाटांड़ पुल के पास स्थित कृष्णा होटल में जिस्मफरोशी के संगठित नेटवर्क का पर्दाफ़ाश हुआ है। कंकड़बाग थाना पुलिस ने महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां से 6 महिलाओं का रेस्क्यू किया गया, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा
मुजफ्फरपुर पहुंचे मशहूर आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि हम तो अभी भी बिहार के लिए ही काम कर रहे हैं, पर बिहार में बदलाव के लिए पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा। प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, सभी को बिहार के बदलाव में साथ आने की जरूरत है।
18 दिनों में 14 लोगों की हत्या
राजधानी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है। बीते 18 दिनों में शहर में 14 हत्या की घटनाओं के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब तक कुल 13 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें 7 डीएसपी और 6 थानेदार शामिल हैं।
डिप्टी सीएम को धमकी
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी शनिवार देर रात एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उनके एक कार्यकर्ता को भेजी गई, जिसमें लिखा था हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं। इस धमकी के सामने आने के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है।
पति की निर्मम हत्या
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरियारी वार्ड नंबर 46 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक 30 वर्षीय सोनू झा ई-रिक्शा चालक थे और 2017 में अस्मिता झा से उनकी शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
बालू और पत्थर के अवैध खनन
बिहारमें बालू और पत्थर के अवैध खनन, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा. इसके लिए जिला टास्क फोर्स की सक्रियता तो बढ़ेगी ही, वरीय अधिकारी कार्रवाई की मासिक समीक्षा भी करेंगे। इसके लिए हर माह के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें संबंधित जिले में खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. कार्रवाई के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा होगी।
मन की बात कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी के मोदी मोमेंटो सभागार में किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. वहीं, मुजफ्फरपुर में रविवार को स्थानीय जिला कार्यालय में मुजफ्फरपुर पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व मे सभी जिला टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।
वार्ड सदस्य के पुत्र की हुई हत्या
पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर आ रही है।वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आम के बगीचे में शव पेड़ से लटका हुआ मिलने पर पूरे गांव में मातम छा गया।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
मुजफ्फरपुर में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सोनपुर रेल मंडल ने एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से छपरा के बीच चलाई जाएगी. ट्रेन का संचालन शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें