पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शौच के लिए घर से बाहर जाना भारी पड़ गया। युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, युवक शौच के लिए घर के बाहर गया था। इसी दौरान उस पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू के अटैक से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। युवक की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे। परिजन उसे लहूलुहान हालत में देखकर घबरा गए और आनन-फानन में स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसकी हालत देखकर भर्ती करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: बंदरों ने मचाया उत्पातः कई लोगों को काटकर किया घायल, गिरने से युवक के रीड की हड्डी टूटी, बनारस रेफर

घायल युवक माडा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। वहीं युवक को देखकर डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। जिसके चलते इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: नदी में बह रहे थे बैल, बचाने के लिए किसान ने लगा दी जान की बाजी, खुद डूबने लगा तो सींग से बचाकर अदा किया फर्ज, देखें Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H