मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Incident) में करंट लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दुर्घटना को लेकर प्रशासन ने ताजा जानकारी साझा की है. जिसमें मृतकों की जानकारी दी गई है. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से 4 मृतक उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. वहीं एक मृतक उत्तराखंड और एक बिहार के बताए जा रहे हैं. हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उ.प्र. के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को यूपी सरकार द्वारा 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.’
इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर हादसा : यूपी के 5 लोगों की मौत, एक उत्तराखंड से, देखिए लिस्ट
हादसे में यूपी के 5 लोगों की मौत
- वकील, पुत्र भरत सिंह, मीहतलवाद, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
- शान्ती, पत्नी रामभरोसे, बदायूं (उत्तर प्रदेश)
- आरुष, पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, 12 साल, सौदा बरेली (उत्तर प्रदेश)
- शकल देव, पुत्र बेचान, 18 साल, अररिया (बिहार)
- विक्की, पुत्र रिक्का राम सैनी, 18 साल, ग्राम विलासपुर थाना – विलासपुर कैमरी रोड, मजरा रामपुर (उत्तर प्रदेश)
- विपिन सैनी, पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, 18 साल, वसुवाखेरी काशीपुर, (उत्तराखंड)
इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे सीएम धामी, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश
बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का एक हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरा. तार के जमीन पर गिरने से करंट फैल गया. जिसकी जानकारी लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागे. भीड़ अधिक होने की वजह से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भीड़ की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक