भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज की घटना पर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटा दिया है। साथ ही कोतवाली टीआई, ट्रैफिक टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है। सीएम ने एक्स पर लिखा, “हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।”
बता दें कि विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना को लेकर करणी सेना ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया था। इस दौरान 13 जुलाई को पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें