IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मौजूदा सीरीज़ में टीम इंडिया ने अब तक चार मैचों में कुल 3000 से अधिक रन बना लिए हैं, जो 93 साल के इतिहास में इंग्लैंड की ज़मीन पर भारतीय टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

मैनचेस्टर टेस्ट में गिल और राहुल की शानदार पारियां

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस मुकाबले की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल 90 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें दिन के चाय ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए थे। इस समय क्रीज़ पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं और दोनों अर्धशतक जमा चुके हैं। दोनों के बीच 100 रनों से ज़्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

इंग्लैंड में पहली बार 3000+ रन

यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज़ में 3000 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले 2021–22 की सीरीज़ में टीम इंडिया ने कुल 2666 रन बनाए थे, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 2548 रन था।

इंग्लैंड में भारत द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन

  • 3027 रन – 2025 (4 टेस्ट)
  • 2666 रन – 2021–22 (5 टेस्ट)
  • 2548 रन – 2014 (5 टेस्ट)
  • 2535 रन – 2002 (5 टेस्ट)
  • 2448 रन – 2018 (4 टेस्ट)

भारत अब तोड़ सकता है अपना ऑल-टाइम रिकॉर्ड

टीम इंडिया एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978–79 की छह टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बना चुकी है, जहां भारत ने कुल 3270 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज़ में अब तक 3029 रन बन चुके हैं और एक टेस्ट मैच बाकी है। यदि बल्लेबाज़ों का यह शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो भारत अपने ही बनाए इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन

3270 रन – बनाम वेस्टइंडीज, 1978–79

3230 रन – बनाम इंग्लैंड, 2016–17 (भारत में)

3140 रन – बनाम इंग्लैंड, 2023–24 (भारत में)

3119 रन – बनाम इंग्लैंड, 1963–64 (भारत में)

3027 रन – बनाम इंग्लैंड, 2025

टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और अगर बल्लेबाज़ों की यही लय बनी रही, तो एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड ज़रूर बन सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H