रायपुर। आज से नौतपा शुरू हो गई है, लेकिन उससे पहले ही रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही सूरज की किरणें चुभने लगीं थी. दिन चढ़ने के साथ-साथ पारा चढ़ता गया और शाम तक 44.2 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि एक दिन पहले की तुलना में तापमान 0.6 डिग्री कम रहा, मगर गर्मी बढ़ गई. उमस ने लोगों को परेशान कर दिया.रायपुर समेत मैदानी इलाकों में लू जैसे हालात बने हुए हैं

मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन के अनुसार मई अंत में रायपुर में पारा 46 डिग्री तक रह सकता है. राजस्थान की ओर से अ रही गर्म हवा की चपेट में प्रदेश आ गया है. राजनांदगांव और बिलासपुर में लू घोषित कर दी गई है. दोनों जगह तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर है.आज 25 मई शनिवार से नौतपे की शुरुआत हो रही है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. मौसम विभाग ने भी अगले 5 दिन तक भीषण गर्मी की संभावना व्यक्त की है.

प्रदेश के इन शहरों का तापमान

रायपुर- 44.2 डिग्री

बिलासपुर- 46.2 डिग्री

पेंड्रारोड- 42.8 डिग्री

अंबिकापुर- 43.0 डिग्री

जगदलपुर- 39.1 डिग्री

दुर्ग- 44.2 डिग्री

राजनांदगांव- 45.2 डिग्री