कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में हाल की भारी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. डाक बंगला रोड, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड और स्टेशन क्षेत्र जैसे प्रमुख इलाकों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. पैदल यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी में फंसे लोग
हर साल मानसून से पहले पटना नगर निगम नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा करता है, लेकिन एक दिन की तेज बारिश ने ही इन दावों की सच्चाई उजागर कर दी है. जलजमाव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है. कई जगहों पर गाड़ियां बंद हो गईं और लोग घंटों तक पानी में फंसे रहे.
सड़कों पर भरा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर साल दोहराई जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी तेजी से बहने की बजाय सड़कों पर भर जाता है.
जनजीवन हुआ प्रभावित
पटना के प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय इलाकों में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. आम नागरिक अब यह सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हालात क्यों नहीं सुधरते.
ये भी पढ़े- Bihar News: बेटे का शव देखते ही मां ने तोड़ा दम, एक साथ दफनाए गए मां-बेटे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें