हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि को नागों की पूजा का पर्व नाग पंचमी (Nag Panchami) मनाया जाता है. इस साल 29 जुलाई यानी कल नाग पंचमी (Nag Panchami) मनाया जाएगा. इस दिन भगवान शिव के आभूषण नागों की उपासना की जाती है. नागों की पूजा करके अध्यात्मिक शक्ति, सिद्धियां, अपार धन की प्राप्ति की जा सकती है. वहीं, अगर कुंडली में राहु-केतु की स्थिति ठीक ना हो तो भी इस दिन नागों की विशेष पूजा करके लाभ पाया जा सकता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन शिवलिंग में कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से कालसर्प दोष और जीवन की अन्य बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है. तो आइए जानते हैं कि नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन शिवलिंग पर क्या क्या चढ़ाना चाहिए.
शहद
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि शिवलिंग शहद चढ़ाने से परिवारिक कलह और शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
धतूरा
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से सभी आर्थिक समस्याओं का निवारण प्राप्त होता है. और भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.
अक्षत और चंदन
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर अक्षत और चंदन अर्पित करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि शिवलिंग पर अक्षत चंदन चढ़ाने से जीवन में सकारात्मकता का आगमन होता है.
दूध
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाना भी शुभ होता है. कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना सबसे लाभकारी माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक