Nishikant Dubey Attack On Congress: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन (सोमवार) आज लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो गई है। PM मोदी संसद पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे बहस की शुरुआत कर दी है। इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व वृत्त मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी हलचल मच गई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि आप यह क्यों मानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे? चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने पर्याप्त जानकारी नहीं दी है। सरकार ने महत्वपूर्ण विवरण साझा करने में आनाकानी की है।
पी चिदंबरम के इस बयान को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद बोले- कांग्रेस एक देशद्रोही संगठन बन गई है। राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उन पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं। उन्होंने देश को बेचने का फैसला किया था, लेकिन पीएम मोदी बीच में आ गए। वे इस मजबूत नेतृत्व को पचा नहीं पा रहे हैं।
किरेन रिजिजू बोले- कांग्रेस से अनुरोध, पाकिस्तान की भाषा न बोलें
इधर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह भारत के लोगों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का फैसला किया। आज, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। मैं विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि वे पाकिस्तान की भाषा न बोलें। हमें सावधान रहना होगा। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखनी होगी।
क्या बोला है पी चिदंबरम ने
दरअसल वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि आप यह क्यों मानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे? चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने पर्याप्त जानकारी नहीं दी है। सरकार ने महत्वपूर्ण विवरण साझा करने में आनाकानी की है।
साथ ही चिदंबरम ने पूछा कि आतंकी कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान क्यों नहीं की? उन्होंने जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, एनआईए (NIA) यह बताने को तैयार नहीं है कि इन हफ्तों में उसने क्या किया है? क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है, वे कहां से आए थे? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं? आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।
ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए
चिदंबरम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान को छिपाया जा रहा है। मैंने एक कॉलम में कहा था कि युद्ध में दोनों पक्षों को नुकसान होगा। मैं समझता हूं कि भारत को भी नुकसान हुआ होगा, उसको खुलकर बताइए।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक