राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे शुरू हुई। सीएम डॉ मोहन यादव सदन पहुंचे। सदन में मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधाससभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
एमपी विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज सोमवार को हुआ। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक गिरगिट का कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में नारेबाजी पर रोक लगाने को लेकर कहा कि जो परंपराएं हैं, वो सत्र में देखने को मिलेगी। बीजेपी ओबीसी का वोट चाहती है, लेकिन हक देना नहीं चाहती है। प्रदेश में किसानों को हक नहीं मिल रहा है। आदिवासी, दलित पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में OBC आरक्षण को लेकर हंगामा: गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, महेश परमार बोले- महाकाल मंदिर में दादागिरी कर अंदर घुस रहे बीजेपी नेता
सीएम डॉ मोहन यादव भी विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया। दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा के पूर्व सदस्यों, गुजरात के पूर्व सीएम विजय कुमार रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Monsoon Session: वंदे मातरम के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगतों-पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, संसदीय कार्य मंत्री ने सावन की दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी समेत पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार (29 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें