हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सदर बाजार इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका अपने पति से अलग होकर अपने बेटे और माता-पिता के साथ रह रही थी। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन पुलिस इसे डिप्रेशन से जोड़कर देख रही है।
पति से अलग माता-पिता के साथ रह रही
जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सोनू (25), पति सुरेश निवासी ब्रह्मबाग कॉलोनी के रूप में हुई है। वह डी टी कंपनी में काम करती थी और बीते तीन साल से पति से अलग होकर माता-पिता के साथ रह रही थी। रविवार शाम को उसके घऱ के सामने रहने वाली सहेली काजल उनसे मिलने घर पहुंची। जब उसने कमरे में झांका तो सोनू फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत सोनू के भाई आकाश को सूचना दी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल: पत्रकार से अशिष्टता के बाद अब MIC मेंबर से की बदसलूकी
संभवतः मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम सोनू सामान्य तरीके से सब से बातचीत कर रही थी। सहेली काजल ने भी उसे घटना के कुछ ही समय पहले घर के बाहर खड़े देखा था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि संभवतः मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है। सोनू की दो बहनें और एक भाई हैं। पुलिस परिजन और सहेलियों के बयान दर्ज कर कारणों का पता लगा रही है।
झरने में डूबे 2 छात्रों की लाश मिली: दोनों मृतक हैदराबाद के, इस मानसून सीजन में अब तक 7

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें