Shashi Tharoor On Operation Sindoor Discussion: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन (सोमवार) आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam terror attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा होनी है। वहीं संसद में बोलने वालों की लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि मौन व्रत, मौन व्रत (maun vrat) और हंसते हुए आगे सदन के अंदर चले गए। बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी बोलने वालों की लिस्ट में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है।
दरअसल, बीते दिनों से सत्ता और विपक्ष के बीच पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमति बनी थी। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस की ओर से बोलने वाले नेताओं में शशि थरूर का नाम शामिल होगा। हालांकि कांग्रेस आज सदन में बोलने वाले छह नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें उनका नाम शामिल नहीं है।
कांग्रेस ने छह नामों का किया ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति एस शिंदे, सप्तगिरि उलाका, बिजेंद्र एस ओला भाग लेंगे।
भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्व कर चुके हैं थरूर
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शशि थरूर को बोलने को लेकर चर्चा की जा रही थी लेकिन पार्टी की ओर से बोलने वाली लिस्ट में थरूर का नाम नहीं है। केरल के सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका समेत कई अन्य देशों का दौरा किया था इसके साथ ही एक डेलीगेशन का भी नेतृत्व किया था।बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की कायराना हरकत के बारे में दुनिया को संदेश देने गए प्रतिनिधिमंडल के कांग्रेस ने शशि थरूर का नाम नहीं दिया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका और अन्य देशों के दौरे पर भेजा था। इसके बाद से उनके (थरूर) और पार्टी के बीच तनाव की खबरें सामने आईं थीं।
थरूर ने CPP ऑफिस को नहीं भेजा अनुरोध: सूत्र
थरूर के प्रतिक्रिया से पहले सूत्रों ने बताया कि जो सांसद सदन में कुछ मुद्दों पर बोलना चाहते हैं। उन्हें CPP ऑफिस को अपना अनुरोध भेजना होगा। हालांकि, शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए कांग्रेस संसदीय दल (CPP) कार्यालय में कोई अनुरोध नहीं भेजा है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक