Belpatra Plant Direction Vastu: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष समय माना जाता है. आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज किया गया एक छोटा सा उपाय भी महादेव को प्रसन्न कर सकता है. बेलपत्र का धार्मिक और वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व होता है. शिव पूजन में बेलपत्र चढ़ाना तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यदि बेलपत्र का पौधा घर में ही लगाया जाए, तो क्या लाभ हो सकते हैं?
Also Read This: जन्माष्टमी 2025 पर करें संतान गोपाल यज्ञ, मिलेगा संतान सुख! जानें विधि और महत्व

Belpatra Plant Direction Vastu
वास्तु अनुसार दिशा का विशेष महत्व (Belpatra Plant Direction Vastu)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेलपत्र का पौधा घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) या पूर्व दिशा में लगाना अत्यंत शुभ होता है. यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र मानी जाती है और भगवान शिव का भी यही प्रिय स्थान है. जब आप इस दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाते हैं, तो घर में शिवजी की कृपा बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है.
Also Read This: Nag Panchami 2025 : कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नागपंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
पौधे की देखभाल और शुभ संकेत (Belpatra Plant Direction Vastu)
बेलपत्र का पौधा जितना हरा-भरा और स्वस्थ रहेगा, उतनी ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. यदि पौधा अचानक मुरझाने लगे, तो यह किसी नकारात्मकता या वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. ऐसे में पौधे के स्थान की शुद्धि करें और दोबारा शिव मंत्रों का उच्चारण करें.
Also Read This: श्रावण का तीसरा सोमवार: शिव अभिषेक से दूर होते हैं जीवन के संकट, मिलती है देवाधिदेव महादेव की कृपा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें