अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। एक व्यक्ति को सरकार ने आधिकारिक दस्तावेज में देश का सबसे गरीब आदमी बना दिया। शून्य रुपये सालाना इनकम का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
सतना जिले की कोठी तहसील के आय प्रमाण पत्र का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि उचेहरा तहसील से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई जिससे लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के निवासी संदीप कुमार नामदेव पिता रामबहोर नामदेव को आय प्रमाण पत्र जारी हुआ। जिसमें उसकी सालाना आमदनी शून्य रुपये लिखी थी।
ये भी पढ़ें: वर्दी में Reel बनाने वाले पुलिसकर्मी सावधान! विभागीय जांच-निलंबन तक हो सकती है कार्रवाई, DGP ने रील पर सख्ती से रोक लगाने के दिए निर्देश
आय प्रमाण पत्र में परिवार की समस्त श्रोतों से इनकम शून्य रुपये सालाना दर्ज की गई है। अब सवाल ये है कि क्या किसी परिवार की वार्षिक आय शून्य रुपए होना संभव है। शून्य रुपए सालाना आय वाला परिवार अपना जीवन यापन कैसे कर रहा है ? तहसील की ओर से किस आधार पर शून्य रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। यह बात समझ से परे है। यह मामला बेहद गंभीर और उच्च स्तरीय जांच के दायरे में बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर सेंट्रल जेल में बंदियों की कलाई नहीं रहेगी सुनी: प्रबंधन ने की विशेष व्यवस्था, अलग-अलग टेंट लगाकर मनाया जाएगा रक्षाबंधन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें