कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर, एक बार फिर अपनी अनोखी कावड़ यात्रा के लिए सुर्खियों में है। इस बार, एक युवक ने खुद को जंजीरों में जकड़कर गौरी घाट से कैलाश धाम तक की 40 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है। यह युवक जबलपुर के आगा चौक का निवासी है और इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। मनछल्ला कोरी, जो इस अनोखी कावड़ यात्रा का हिस्सा हैं, उसने बताया कि वे समाज को एकता, भक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं 

READ MORE: डेंजर जोन पर सेल्फीः तवा डैम के पास रील बनाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग, 4 साल पहले हुआ था हादसा

जंजीरों में जकड़ कर कावड़ उठाने का उनका यह अनोखा प्रयास लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह यात्रा गौरी घाट से शुरू होकर रामपुर, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, मालवीय चौक, सराफा, बेलबाग, घमापुर, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी, और खमरिया होते हुए कैलाश धाम पहुंचेगी।

यात्रा को पूरा करने में लगेंगे दो दिन

युवक का कहना है कि इस कठिन यात्रा को पूरा करने में उन्हें दो दिन लगेंगे। इस दौरान वे नर्मदा जल और एक पौधा साथ लेकर चल रहे हैं, जो कैलाश धाम की पहाड़ी पर रोपा जाएगा। यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का भी एक अनूठा प्रयास है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H