बटाला. दिल्ली पुलिस ने बटाला के किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमृतसर के गांव चन्नके निवासी 22 वर्षीय करनवीर सिंह के रूप में हुई है। करनवीर 12वीं पास है और उसने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के हैंडलर्स के संपर्क में था। उसे वारदात को अंजाम देने के बाद पैसे मिलते थे। यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास है।
करनवीर की गिरफ्तारी इंदौर से पकड़े गए एक अन्य आरोपी आकाशदीप सिंह से पूछताछ के बाद हुई। जांच में पता चला कि अप्रैल में हुए इस हमले में करनवीर ने हमलावरों के ठहरने का इंतजाम किया था। उसने अपने घर में दो हमलावरों को ठहराया था, जिन्होंने थाने पर ग्रेनेड हमला किया। जांच में यह भी सामने आया कि करनवीर बब्बर खालसा के नेटवर्क की मदद से पश्चिम एशिया भी गया था। उसने अपने भाई गुरसेवक को भी इस नेटवर्क से जोड़ा था, जिसे पहले ही इस साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष ऑपरेशन सेल बनाया है, जो सोशल मीडिया के जरिए विदेश से संचालित होने वाली आतंकी साजिशों की निगरानी करेगा। डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि करनवीर की गिरफ्तारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता है। पुलिस ने कहा, “हम आरोपी से पूछताछ कर इस नेटवर्क के अन्य लिंक्स और मॉड्यूल की गहराई तक जांच करेंगे।”
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : राजधानी में सूर्य किरण की टीम दिखाएगी हैरतअंगेज करतब, तैयारियां शुरू …
- MP Morning News: आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन, छिंदवाड़ा जाएंगे नेता प्रतिपक्ष, भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अभी 3 दिन और बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- UP WEATHER TODAY: 40 किमी. की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, व्रजपात के साथ 30 से अधिक जिलों में होगी बारिश!
- HBD Gauri Khan : किंग खान की पत्नी गौरी खान का आज 55वां जन्मदिन, करोड़ो के एंपायर की हैं मालकिन, जानिए उनका Net Worth